सर्दियों में ऐसे करें गुड़ का सेवन, वजन भी घटेगा साथ मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे
Zee News Desk
Oct 31, 2023
भारत में कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जो स्वाद के साथ ही सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं.
उन्हीं में से एक गुड़ भी है जो देशी और शुद्ध आहार होने के साथ ही काफी फायदेमंद भी है.
सर्दियों के मौसम में गुड़ खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. यह कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करता है और आपको हेल्दी और वजन कम करने में मदद करता है.
सर्दियों में गुड़ खाने से एक-दो नहीं बल्कि 5 बड़े फायदे मिलते हैं. आइए आज आपको गुड़ खाने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.
गुड़ की तासीर गर्म होती है, ऐसे में गुड़ खाने से शरीर गर्म रहता है. शरीर को गर्म रखने से व्यक्ति ठंड से बचा रहता है.
सर्दियों में अक्सर लोगों को जुकाम और बंद नाक की समस्या का सामना करना पड़ता है. लेकिन गुड़ का सेवन बंद नाक की परेशानी से राहत दिलाता है.
एनर्जी के लिए भी गुड़ का सेवन फायदेमंद होता है. यह शरीर को गर्म बनाए रखता है और सर्दियों में शरीर को एनर्जी देता है. सर्दियों में चीनी का जगह गुड़ की चाय पीना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
गुड़ इम्यूनिटी के लिए भी अच्छा होता है. यह सर्दियों में होने वाले खांसी-जुकाम, बुखार आदि वायरल से शरीर को बचाता है.
गुड़ में सोडियम और पोटेशियम होता है जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. सर्दियों में गुड़ के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम से भी बचे रह सकते हैं.