पुराने मोजों का ऐसा इस्तेमाल कभी नहीं देखा होगा! हो जाएगा पूरा पैसा वसूल

Zee News Desk
Sep 12, 2024

पुराने मोजों का नया इस्तेमाल!

पुराने मोजे फेंकने के बजाए, उन्हें घर के काम में लाएं.

शीशी की सुरक्षा

कांच की शीशी पर मोे का कवर चढ़ा दें, इससे गिरने का डर कम होगा.

पेन होल्डर ट्रिक

पुराने डिब्बे पर मोजे पहनाकर उसे पेन होल्डर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

सिंक साफ करने का तरीका

दस्ताने की कमी है? मोजे को हाथ में पहनकर सिंक की सफाई करें.

फैशनेबल पाउच बैग

मोजे को सिलकर एक साइड से खोलें और बटन लगाकर पाउच बैग बनाएं.

सिकाई का आसान तरीका

त्वचा पर सीधे बर्फ न लगाएं, मोजे में बर्फ डालें और सिकाई करें.

घुटनों का प्रोटेक्शन

बच्चों के घुटनों को सुरक्षित रखने के लिए मोजे को काटकर कवर बनाएं.

स्मार्ट और इको-फ्रेंडली

इन आसान ट्रिक्स से पुराने मोजों को स्मार्ट तरीके से उपयोग में लाएं.

पुरानी चीजें, नई सोच

पुरानी चीजों को नई सोच से नए रूप में इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story