विदेशी भी हैं यहां मिलने वाले स्ट्रीट फूड के दीवाने, जानें कौन सी हैं वो जायकेदार डिशेज

Zee News Desk
Sep 20, 2024

मुंबई शहर का स्ट्रीट फूड

मुंबई शहर का स्ट्रीट फूड पूरे भारत में प्रसिद्ध है, अपने अनोखे स्वाद और टेस्ट के लिए इसमें कई अलग-अलग फ्लेवर और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है.

मुंबई में खाए जाने वाले कुछ बेहद पसंदीदा स्ट्रीट फूड ये है.

वड़ा पाव

मुंबई को वड़ा पाव की जन्म भूमि भी कहा जाता है, मुंबई जाके इसे खाना न भूलें.

पाव भाजी

ये आइकॉनिक पाव और भाजी का कॉम्बिनेशन जिसका चटपटा और बटरी टेस्ट आपको इतना पसंद आएगा की आप इसे बार बार खाएंगे.

दाबेली

दाबेली वैसे तो एक गुजराती डिश है इसे पाव के अंदर मसाले दार फीलिंग भरके बनाया जाता है आलू और सब्जियों का तीखा, मीठा और चटपटा स्वाद इसे बेहद टेस्टी बनाता है.

मिसल पाव

मिसल पाव एक स्पेशल महाराष्ट्रीयन डिश है जो मुलायम पाव और तीखी रसदार तरी से बनाया जाता है.

चाट

मुंबई भेल पूरी के लिए बेहद प्रसिद्ध है, यहां कई प्रकार की चाट मिलती है जैसे दही पूरी, चाट, पानी पूरी और कुरकुरी सेव पूरी जो सभी को बहुत पसंद आता है.

VIEW ALL

Read Next Story