भारत के ये लजीज फूड्स दुनियाभर के देशों में हैं बैन

कैचअप

कैचअप भारत के लोगों को खूब खाना पसंद है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई चाव से खाता है.

फ़्रांस में बैन

आपको बता दें भारत में शौक से खाए जाने वाला कैचअप फ़्रांस में बैन है.

समोसा

समोसा खाना भी भारत के लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है. चाय के साथ इसको खाना बेहद ही पसंद होता है.

सोमालिया में बैन

समोसा सोमालिया के देश में बैन है. इसके आकार की वजह से इसको बैन किया है.

देसी घी

भारत में देसी घी को रोटी-पराठों के साथ में खूब खाया जाता है. अमेरिका में इसके बैन किया गया है.

कबाब

कबाब भारत में खूब खाया जाता है लेकिन आपको बता दें वेनिंस में इस डिश को बैन कर दिया गया है.

च्युइंग गम

च्युइंग गम भारत में बच्चों को खूब पसंद होता है. रोजाना काफी सारी खा जाते हैं.

भारत में शौक से खाये जाने वाली च्युइंग गम सिंगापुर में बैन है.

VIEW ALL

Read Next Story