डेंगू का मच्छर दिन में काटता है या रात में?

Shivendra Singh
Jul 09, 2024

बरसात का मौसम शुरू होते ही डेंगू का खतरा भी बढ़ जाता है.

डेंगू एक खतरनाक वायरल बीमारी है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है.

डेंगू मच्छर काले रंग का होता है और उसके पैरों पर सफेद रंग की धारियां होती हैं.

यह मच्छर आमतौर पर घरेलू कंटेनरों में जमा हुए पानी में पनपता है, जैसे कि बाल्टी, ड्रम, टायर और गमले.

वैसे तो यह मच्छर दिन और रात दोनों समय एक्टिव रहता है, लेकिन इसकी एक्टिविटी सुबह और शाम के समय सबसे ज्यादा होती है, खासकर सूर्योदय और सूर्यास्त के दो घंटे पहले और बाद में.

इसलिए, सूर्योदय और सूर्यास्त के दो घंटे पहले और बाद के समयों में विशेष रूप से सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है.

डेंगू के लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के 4 से 10 दिनों के बाद दिखाई देते हैं, जिसमें तेज बुखार, सिरदर्द, मसल्स व जोड़ों में दर्द, थकान, मतली, उल्टी और स्किन पर लाल चकत्ते.

डेंगू का कोई विशेष इलाज नहीं है, बल्कि इसके लक्षणों को मैनेज किया जाता है, जिसमें बुखार कम करना, दर्द से राहत और तरल पदार्थों का सेवन करना.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story