कहीं स्मॉग को कोहरा तो नहीं समझ रहे आप? आइए जानतें हैं दोनों में क्या है फर्क
Zee News Desk
Dec 27, 2024
जम जाता है हवा का पानी
सर्दियों में तापमान कम होने के कारण हवा में मौजूद नमी या जलवाष्प जमने लगता है और पानी की छोटी छोटी बूंदों में बदल जाता है.
कैसे बनता है कोहरा?
यह पानी की बूंदें हवा में मौजूद धूल के कणों के साथ मिलकर एक धुएं की तरह हवा में तैरने लगती हैं और जब यह बढ़ जाती हैं तो कोहरे का रूप ले लेती है.
कोहरे में दूर का नहीं दिखता
हवा में जल की बूंदों के होने की वजह से हवा का धनत्व बढ़ जाता है इसलिए कोहरा सतह पर ज्यादा होता है और धूप की किरणों को धरती तक पहुंचने नहीं देता. इसलिए दूर की चीजों की विजिबिलिटी कम हो जाती है.
स्मॉग क्या है?
जब यह कोहरा धुएं के साथ मिलता है तो धुंध बनाती है और इसी धुंध और कोहरे के मिश्रण को हम स्मॉग कहते हैं.
पाला किसे कहते हैं?
पाला तब पड़ता है जब सर्दी बहुत ज्यादा होती है. तापमान के गिरने पर यह ओस की बूंदें हवा में जमने लगती हैं इसे पाला कहते हैं और यह फसलों को काफी नुक्सान पहुंचाता हैं.
Disclaimer:
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.