कहीं राम-राम, तो कहीं सलाम, जानें भारत में एक दूसरे को ग्रीट करने के 10 तरीके

Feb 01, 2024

1. राम-राम

उत्तर भारत, खासकर यूपी, बिहार और हरियाण में सनातन धर्म को मानने वाले लोग मिलने पर 'राम-राम' कहते हैं

2. नमस्ते

नॉर्थ इंडिया में ग्रीट करने का सबसे आम तरीका नमस्ते है, जो हाथ जोड़कर किया जाता है

3. अस्सलामु अलैकुम

इस्लाम को मानने वाले लोग जब किसी से मिलते हैं तो 'अस्सलामु अलैकुम' कहते है, जिसके जवाब में 'वालेकुम अस्सलाम' बोला जाता है

4. खम्मा घणी

भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में 'खम्मा घणी' कहा जाता है, जिसका मतलब है 'बहुत क्षमा'

5. राधे-राधे

राधे-राधे' आमतौर पर मथुरा, वृंदावन और बरसाना में ज्यादा बोला जाता है, हालांकि ये पूरे यूपी में भी प्रचलित है

6. सत श्री अकाल

पंजाब के निवासी और सिख धर्म के मानने वाले लोग एक दूसरे से मिलने पर 'सत श्री अकाल' कहते हैं

7. हैलो

वैले तो 'हैलो' कहने का ट्रेन क्रिश्चियन कम्युनिटी में होता है, लेकिन हर धर्म के मॉडर्न लोग इस ग्रीटिंग का यूज करते हैं

8. वणक्कम

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में मुलाकात के वक्त 'वणक्कम' कहने का चलन है

9. नमस्कारम

केरल राज्य में जब लोग आपनों से मिलते हैं 'नमस्कारम' कहना पसंद करते हैं

10. नोमोशकार

बंगाली भाषा को बेहद मधुर माना जाता है, पश्चिम बंगाल में एक दूसरे से मिलने पर बड़े प्यार से 'नोमोशकार' कहते हैं

VIEW ALL

Read Next Story