दिवाली पर इन 8 आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइंस से सजाएं अपना घर, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Zee News Desk
Oct 22, 2024

फूलों की रंगोली

फूलों से बनी रंगोली दिखने में बहुत सुंदर लगती है, इसे गुलाब, गेंदे और कमल के फूलों का इस्तेमाल करके बना सकते है, इस से ये और कलरफुल और सुंदर दिखेगी.

दीयों की रंगोली

दिवाली पर दीये के बिना रंगोली अधूरी सी लगती है, इसलिए रंगोली के बीच या किनारों पर दीये रखकर उसे सजाएं, इससे आपकी रंगोली और भी खूबसूरत दिखती है.

पंखुड़ी डिजाइन

पंखुड़ी पैटर्न वाली रंगोली बनाने के लिए अच्छे रंगों को लाएं, ये डिजाइन क्लासिक होने के साथ-साथ हर दिवाली पर नया लगता है.

गणेश जी की रंगोली

गणेश जी की आकृति वाली रंगोली दीवाली पर बेहद शुभ मानी जाती है, इसे बनाने के लिए सिंपल स्टेप्स फॉलो करें और चमकीले रंगों का इस्तेमाल करें, ये मंदिर सजाने के लिए सबसे बेस्ट रंगोली है.

कॉर्नर रंगोली

घर के कोनों में छोटी-छोटी रंगोली बनाकर सजावट को और भी खूबसूरत बनाएं, इसमें ज्यादा जगह नहीं लगती, और ये बेहद आसान और आकर्षक लगती है.

मंडला रंगोली

मंडला डिजाइन वाली रंगोली ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का कांबिनेशन लगती है, इसे गोल पैटर्न मे बनाया जाता है.

पेपर रंगोली

अगर आप जल्दी में हैं, पेपर कट आउट का इस्तेमाल करके इस रंगोली को बनाया जाता हैं, इसे बाद में उठाकर दोबारा भी यूज कर सकते हैं.

कलरफुल ज्योमैट्रिक रंगोली

ज्योमैट्रिक पैटर्न में ट्राएंगल, गोल या चौकोर आकार से रंगोली बनाते हैं, ये डिजाइन आपके घर की सजावट को मॉडर्न लुक देगे और बिल्कुल अलग भी लगेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story