दिवाली पर इन छोटी-छोटी चीजों से सजाएं अपना घर, खूबसूरती देख चौंक उठेंगे लोग

Zee News Desk
Oct 15, 2024

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग खुद तो सजते ही है साथ ही अपने घर को भी सजाते है.

इस दिवाली अपने घर को कुछ इस तरह से सजाएं जिसे देख लोग चौंक जाएंगे.

लाइट और फूल

दिवाली पर आप रंगीन लाइट और अलग-अलग तरह के फूलों से अपने घर को सजा सकते है. फूलों को आप गेट की दीवारों पर और लाइट तो बालकनी में लगा कर सजा सकते है.

कलरफुल पेपर लैंप

घर की सजावट के लिए आप कलरफुल पेपर लैंप का भी इस्तेमाल कर सकते है. ये पेपर लैंप आपको बाजार में बड़े आराम से कम दामों में मिल जाएंगी.

रंगोली

दिवाली पर रंगोली बनाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में आप रंगोली अपने हाथों से बना सकते है या फिर बाजार से लाकर भी चिपका सकते है.

जगमगाती झालर

दिवाली पर आपको हर घर में झालर देखने को मिलेगी. कोई मंदिर में लगाता है तो कोई बाहर बालकनी में. झालर लगाने से आपके घर की रोशनी बढ़ जाती है.

डोकोरेटिव कैंडल

आप अपने घर को डोकोरेटिव कैंडल से भी सजा सकते है. रंगोली बनाने के बाद ये कैंडल उसके बीच में रख दें. जिससे रंगोली और खूबसूरत दिखने लगेगी.

तोरण और माला

दिवाली के समय में तोरण और माला से घर सजाना बहुत खास माना जाता है. इस दिन लोग अपने घर के मुख्य गेट से लेकर कमरों के दरवाजों पर भी इसे लगाते है.

सुंदर दीये

दिवाली रोशनी का त्योहार माना जाता है. इसलिए इस दिन दीये जलाना बहुत जरूरी होता है. बाजार से आपको तेल वाले दीये और पानी वाली दीये आसानी से मिल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story