दिवाली के दिन घर आए मेहमानों को खिलाएं ये मिठाई, खाते ही करने लगेंगे जमकर तारीफ
Zee News Desk
Oct 29, 2024
दिवाली में अब दो दिन बाकी रह गए है. ऐसे में लोगों के घर मेहमानों का आना शुरू हो गया है.
तो वहीं लोग अब मेहमानों के लिए बाजार से मिठाई ला रहे है. लेकिन आप ये सारी मिठाई घर पर भी बना सकते है.
गुलाब जामुन
सूजी और खोए की मदद से आप बड़े आराम से घर पर ही गुलाब जामुन बना कर मेहमानों को सर्व कर सकते है.
कलाकंद
दूध से बनने वाली ये मिठाई टेस्ट बहुत स्वादिष्ट लगती है. इस मिठाई को घर पर भी बना सकते है. जो लोग कम मीठा खाना पसंद करते है उनके लिए बेस्ट है.
काजू पिस्ता रोल
काजू पिस्ता रोल काफी फेमस मिठाई है. इसकी बाहरी परत काजू की होती है और अंदर की स्टफिंग पिस्ता होती है. इस दिवाली मुंह मीठा करने के लिए आप ये मिठाई बना सकते है.
लड्डू
बेसन, नारियल, ड्राई फ्रूट से बने लड्डू न केवल खाने में स्वादिष्ट होते है बल्कि बनाने में बेहद आसान है.
खोया बर्फी
अगर आप झटपट बनाने वाली मिठाई सोट रहे है तो खोए की बर्फी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये सबसे जल्दी बनने वाली मिठाई है.
रसगुल्ला
ताजा चाशनी में अगर आप झेने का रसगुल्ला बना डुबोएं, तो एकदम बाजार वाला रसगुल्ला आप घर पर ही इंस्टेंट तरीके से बना सकते है.
काजू कतली
काजू और चीनी की मदद से आप घर पर ही टेस्टी काजू कतली बना सकते है.
पेडा
मावा और चीनी में अलग अलग तरह के फ्लेवर डालकर घर पर ही बाजार जैसे कई वैरायटी के पेड़े बना सकते है.