इस दिवाली मंदिर की सजावट के लिए जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग आइडियाज, जो हर किसी को आएंगे पसंद

Zee News Desk
Oct 24, 2024

दीवाली आती है और लोग अपने मंदिरों की सजावट करना शुरू कर देते हैं, इस बार दिवाली पर ट्राई करें ये डेकोरेशन आइडियाज.

दीए और मोमबत्ती

छोटे-छोटे दीए और मोमबत्तियों से मंदिर को सजा सकते हैं, इस से मंदिर की खूबसूरती मे एक ट्रेडिशनल टच मिलेगा.

रंगोली डिजाइन

मंदिर के एंट्रेंस पर एक खूबसूरत सी रंगोली बना सकते हैं, इस से मंदिर का डेकोरेशन और भी सुंदर लगेगा.

फूलों की सजावट

मंदिर को फूलों से सजा सकते हैं, इसके लिए आप गुलाब, चमेली और अन्य फूलों को यूज कर सकते हैं, ताजे फूलों से मंदिर मे अच्छी खुशबू आती है.

तोरण और बंधनवार

मंदिर के दरवाजे पर तोरण या बंधनवार लगा कर उसे सजा सकते हैं. ये किसी शुभ अवसर की पहचान के तौर पर लगाए जाते हैं.

LED लाइट्स

LED लाइट्स से मंदिर को सजा सकते हैं और इस से मंदिर और अट्रेक्टिव लगेगा. इस से एक फेस्टिवल फील भी मिलती है.

मूर्तियों का डेकोरेशन

मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों को नए और सुंदर कपड़े पहना कर सजा सकते हैं. इस से मंदिर की खूबसूरती मे चार चांद लग जाएंगे.

ईको-फ्रेंडली ऑप्शन्स

जितना हो सके प्लास्टिक की चीजों का यूज करने से बचें, और मिट्टी के दीयों और नेचुरल फूलों का यूज करें. इस से नेचर पर कोई खराब असर नहीं पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story