जरूर Explore करें उत्तराखंड की ये छोटी-सी जगह !

Zee News Desk
Jun 25, 2023

उत्तराखंड में मन मोह लेने वाले कई ऑफबीट डेस्टिनेशन्स जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं.

उत्तराखंड में बसा शीतलाखेत ऑफबीट डेस्टिनेशन में से एक है. प्रकृति के करीब रहकर यहां आत्मिक सुख जरूर प्राप्त किया जा सकता है.

अल्मोड़ा से 32 किमी की दूरी पर स्थित यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य और हिमालय की चोटियों के लिए जानी जाती है.

शीतलाखेत कुमाऊं की उन जगहों में से एक है, जहां बहुत घना जंगल है. प्रकृति से घिरा यह हिल स्टेशन 20वीं शताब्दी में बसा था.

यह स्थान कभी प्रसिद्ध संत हैडाखंडी महाराज और सोमवार गिरी महाराज की तपोस्थली भी रहा है.

शीतलाखेत के आसपास भी ऐसे बहुत सी सुंदर जगहें हैं, जो घमूने के लिहाज से बहुत अच्छी हैं.

यहां उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध पिंडारी गलेशियप ट्रेक और कासौनी- बैजनाथ ट्रेक की शुरुआत होती है.

यहां आप ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसे एडवेंचर उठा सकते हैं, यह एक शांत वातावरण वाला हिल स्टेशन है.

अगर आप शीतलाखेत घूमने जाएं तो शीतला मंदिर और सियाही मंदिर जाना न भूले. ये मंदिर यहां का सबसे प्राचीन मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story