इन 10 पौधों से करें गार्डनिंग, गर्मियों में भी घर को रखेगा कूलर जैसा ठंडा
Zee News Desk
Sep 26, 2023
अगर आप घर में गार्डनिंग करना चाहते हैं या फिर पहले से कर रखी है, लेकिन हरियाली के साथ आप इसे अपने घर को गर्मियों में भी ठंडा रख सकते हैं.
आइए जानते हैं इन पौधों के विषय में जो घर को हरा रखने के साथ ही ठंड़क बनाए रखेगा.
एलोवेरा
एलोवेरा जहां औषधीय गुणों से भरपूर होता है, वहीं यह घर के तापमान को ठंडा बनाए रखने में मददगार है.
गोल्डन पोथोस
यह एक शानदार पौधा होता है. इसमें अनुकूलन की बेहतरीन क्षमता होती है. यह घर को डेकोरेट करने में भी सहायक हैं.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट एक बेहद फायदेमंद पौधा है. यह तापमान को कम करने में मददगार होता है. साथ ही यह विषाक्त पदार्थों को सोखता है, और हवा को शुद्ध बनाए रखने में सहायता करता है.
फिकस ट्री
यह बेहद फायदेमंद पौधा होता है. यह हवा को साफ करता है और गर्मी को सोखता है. इसे आप घर के अंदर भी रख सकते हैं.
बेबी रबरप्लांट
गर्मियों में बेबी रबर प्लांट जरूर लगाना चाहिए. यह पौधा घर को ठंडक बनाए रखता हैं. यह इनडोर पौधा है. इसे नियमित तौर पर पानी देने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.
बेला
बेला बारिश के मौसम में हरा-भरा रहता है, इसके फूल बेहद सुंदर और खुशबूदार होते हैं. आप इस पौधे की कटिंग को भी लगा सकते हैं.
बोगनविलिया
बोगनविलिया गर्मियों में खूब खिलता है. ये कई रंगों में पाए जाते हैं. आप इसकी भी कटिंग लगा सकते हैं. इसकी कटिंग पर ड्राई पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं और गमले में मिट्टी डालकर कटिंग को लगा सकते हैं.
पोर्टुलाका
ये कई रंगों का होता है. इसकी आप कटिंग लगा सकते हैं. इस कटिंग को आप प्लास्टिक के कप में मिट्टी भरकर लगा सकते हैं.
फर्न प्लांट
घर को नेचुरली कूल रखने के लिए भी आप इसे लगा सकते हैं. यह एयर-प्यूरिफाई करने वाले पौधों में सबसे बेस्ट है.
हर्ब्स
गर्मी के गर्म मौसम में कई जड़ी-बूटियां पनपती हैं. तुलसी, सीताफल और अजमोद इसके कुछ उदाहरण हैं. उन्हें भरपूर धूप और सही जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है. ये पौधे घर को शीतल बनाने के उद्देश्य से भी लगा सकते हैं.