पिस्ता खाने के बाद छिलकों को ना फेंके, इस तरह से बनाएं खूबसूरत DIY क्राफ्ट

Zee News Desk
Jan 03, 2025

पिस्ता सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को बीमारियों से दूर रखते हैं.

पिस्ता खाने के बाद बचे हुए छिलकों को फेंकने की बजाय आप इनसे कई तरह के खूबसूरत क्राफ्ट बना सकते हैं.

पेंटिंग

पिस्ता के छिलकों को अलग-अलग रंगों से रंगकर और फिर उन्हें दीवार पर चिपकाकर एक अनोखी पेंटिंग बना सकते हैं.

फोटो फ्रेम

पिस्ता के छिलकों को फोटो फ्रेम के किनारों पर चिपका कर एक नया डिजाइन दे सकते हैं.

ज्वैलरी होल्डर

पिस्ता के छिलकों से आप एक ज्वैलरी होल्डर भी बना सकते हैं. इसे आप अपने कमरे में डेकोरेट कर के रखें.

टेबल सेंटरपीस

पिस्ता के छिलकों की मदद से आप टेबल सेंटरपीस भी बना सकते हैं. आप अलग अलग रंगो में रंग के इसे खूबसूरत बना सकते हैं.

ज्वैलरी

पिस्ता के छिलकों की मदद से आप हाथ के कंगन, हार और ईयररिंग्स भी बना सकते हैं. यह देखने में बेहद यूनिक लगेगा.

पेंसिल स्टैंड

पिस्ता के छिलकों को एक गत्ते के डिब्बे में चिपकाकर एक पेंसिल स्टैंड बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story