टेस्ट्स

ब्लड डोनेट से पहले डोनर के HIV, मलेरिया, पीलिया, हेपेटाइटिस ए और गुप्त रोग जैसे रोग की जांच होती है.

Jun 14, 2023

किन्हें नहीं करना चाहिए

गर्भवती महिलाओं, HIV positive व्यक्ति, किडनी, डायबटीज, अस्थमा, एनीमिया कैंसर और टीबी के रोगियों को रक्त दान नहीं करना चाहिए.

महादान

एक बार में आप बस 350 ग्राम खून ही डोनेट कर सकते है. वहीं एक यूनीट ब्लड से 4 मरीजों को नया जीवनदान दिया जा सकता है.

आयु

एक्सपर्ट्स के अनुसार 18 से 60 साल के बीच का कोई भी स्वस्थ आदमी रक्तदान कर सकता है. हर तीन महीने में ब्लड डोनेशन की सलाह दी जाती है

कैंसर से बचाव

रक्तदान आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाता है, ये ब्लड में आयरन जमा नहीं होने देता जिससे कैंसर का खतरा कम हो जाता है.

हार्ट हेल्थ

ब्लड डोनेशन का सबसे ज्यादा फायदा हार्ट को होता है. खून में आयरन ज्यादा होने पर हार्ट हेल्थ पर असर पड़ता है, जबकि रक्तदान करने से आयरन की मात्रा बैलेंस रहती है.

पेट की चर्बी कम

रक्तदान करने पर काफी कैलोरी बर्न होती है जिसकी वजह से अगर नियमित तौर पर एक्सरसाइज की जाए तो पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है.

फायदा

ब्लड डोनेट करने के 24 घंटे के अंदर आपकी बॉडी में उतना ही ब्लड वापस बन जाता है. इससे आप पहले से ज्यादा चुस्त दुरुस्त बनते हैं.

हार्ट अटैक

अगर आप साल में कम से कम एक बार भी ब्लड डोनेट करते है तो आप हार्ट अटैक जैसी बीमारी से 88% तक बच सकते हैं.

World Blood Donor Day

14 जुन को हर साल दुनिया में World Blood Donor Day मनाया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story