आज हम आपको बता रहे हैं फर्स्ट डेट पर आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
Nov 01, 2023
पहली डेट पर सेक्स के बारे में बात करना बुरा नहीं है लेकिन अपनी पिछली डेड्स के बारे में बात ना करें. आप अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बात करने के बजाय आपस में एक-दूसरे की पसंद-नापसंद शेयर करें.
डेटिंग पर ठीक से तैयार होकर जाएं. पहली डेट पर आपका खराब लुक डेट को बर्बाद कर सकता है. आप ना सिर्फ कपड़ों का चयन ठीक करें बल्कि अच्छी तरह से तैयार होकर जाएं.
अगर आपको लाइफ में कुछ पसंद नहीं है तो सिर्फ उसी चीज की आलोचना ना करते रहें. बल्कि नई-नई बातें करें और ध्यान रहें कि आपकी बातों से डेटिंग पार्टनर बोर ना हो रहा हो.
बहुत ज्यादा बेफिजूल की तारीफ ना करें. हर चीज़ की तारीफ करना आपको महंगा पड़ सकता है. हां, आप बेशक डेटिंग पार्टनर को अच्छा महसूस करवा सकते हैं. लेकिन सिर्फ झूठी तारीफ में ही वक्त जाया ना करें.
हर बात में हां में हां ना मिलाए. बल्कि अपनी बात को भी पूरे आत्मविश्वास के साथ सामने रखें.
डेटिंग के टाइम पर अपना मोबाइल ऑफ या साइलेंट रखें. बार-बार मोबाइल चैक ना करें.
महिलाओं को इंतजार करना बिल्कु्ल पसंद नहीं होता. ऐसे में आप तय समय से पहले ही जहां मिलना है उस जगह पर पहुंच जाएं.
डेटिंग पर इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको क्या बात करनी है और क्या नहीं. सिर्फ अपने बारे में ही बता ना करते रहें. या फिर एक ही टॉपिक को लंबा ना खींचे. दोनों तरफ बैलेंस कम्यूनिकेशन रखें.
डेटिंग के दौरान अगर थोड़ी सी सावधानी ना रखी जाए तो आपकी बात बिगड़ सकती है. खासतौर पर फर्स्ट डेट पर.