गूंथे हुए आटे को कैसे करें स्टोर? जानें सही तरीका

Zee News Desk
Jul 19, 2023

खाने में रोटी एक ऐसा व्यंजन है जो भारत के लगभग हर घर में बनता है.

कई लोगों की भूख बिना रोटी के शांत नहीं होती है.

रोटी बनाने के बाद कभी-कभी गूंथा आटा बचा रह जाता है.

कई बार आटा फ्रीज में रखने के बाद भी खराब हो जाता है.

आटा फ्रीज में रखने से पहले आपको छोटा-सा काम करना है.

फ्रीज में आटा रखते वक्त हमेशा एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करना चाहिए.

आटा गूंथते हुए उसमें हल्का सा तेल मिक्स कर दें.

ऐसा करने से आटा कई दिनों तक फ्रेश रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story