दूध में मिश्री मिलाकर पिएं, इन बीमारियों से मिलेगी छुट्टी
Zee News Desk
Nov 05, 2023
दूध का सेवन करना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. लोग इसका स्वाद बढ़ाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं.
वहीं, क्या आप जानते हैं कि दूध में मिश्री मिलाकर पीने से भी आपको सेहत से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं. आइए इसके विषय में आपको विस्तार से बताते हैं.
एनीमिया से राहत दिलाए
मिश्री का सेवन करने से हीमोग्लोबीन का लेवल ठीक रहता है. वहीं, मिश्री वाला दूध पीने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. इसके साथ ही एनीमिया में भी फायदेमंद है.
डाइजेशन के लिए अच्छा
दूध में मिश्री मिलाकर पीने से डाइजेशन को बढ़ावा मिलता है. साथ ही, एसिडिटी से छुटकारा दिलाने में भी मददगार साबित होता है.
तुरंत एनर्जी लाए
गर्मी के मौसम में आप इसका सेवन एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक के रूप में कर सकते हैं. इससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है.
तनाव करे दूर
यह ड्रिंक मन और शरीर पर शांत प्रभाव डालती है. ऐसे में एक गिलास दूध में थोड़ी-सी मिश्री मिलाकर पीने से तनाव दूर होती है.
गले की खराश करे ठीक
कई बार बदलते मौसम के चलते खांसी और गले की खराश जैसी समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में मिश्री वाला दूध पीने से इन परेशानियों से जल्दी राहत मिलती है.
आंखों के लिए अच्छा
दूध और मिश्री के मिश्रण में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए मौजूद होता है. ऐसे में इसका रोजाना सेवन करने से आंखों से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
स्किन के लिए अच्छा
दूध में कई प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं, जो स्किन का रंग निखारने में मदद करते हैं. ऐसे में प्रतिदिन एक गिलास मिश्री वाला पानी पीने से स्किन ग्लोइंग बनती है.