ई-सिगरेट पीना क्यों है सेहत के साथ खिलवाड़? जानिए 10 बड़े कारण

1. निकोटीन एडिक्शन

ई-सिगरेट में निकोटीन नामक खतरनाक पदार्थ होता है, जो आपको इसका आदी बना देता है

2. सांस की दिक्कत

जो लोग नियमित तौर पर ई सिगरेट पीते हैं उनको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, खासकर तब, जब वो हेवी वर्क कर रहे हों

3. लंग डैमेज

कई रिसर्च इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि वैपिंग की वजह से आपका लंग डैमेज हो सकता है

4. ब्रेन के विकास पर असर

अगर आप छोटी उम्र से वैपिंग कर रहे हैं तो इससे आपके दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ सकता है

5. हार्ट डिजीज

जो लोग हद से ज्यादा ई-सिगरेट पीते हैं उनको दिल की बीमारियां हो सकती हैं

6. इंफेक्शन का खतरा

वैपिंग हमारे इम्यून सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचाता है, जिससे रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के खतरे में इजाफा होता है

7. कैंसर

ई-सिगरेट में कई तरह के खतरनाक केमिकल पाए जाते हैं जो कैंसर जैसी बीमारी के रिस्क को बढ़ा देते हैं

8. हेवी मेटल का एक्सपोजर

ई-सिगरेट के वेपर्स में लेड, निकेल और क्रोमियम जैसे हेवी मेटल के अंश होते हैं, जो शरीर में धीरे-धीरे डिपॉजिट होने लगते हैं

9. एलर्जी

कई ई-सिगरेट पीने वाले लोगों में एलर्जिक रिएक्शंस देखे गए हैं, इसलिए आपको भी इस लत से दूर रहना चाहिए

10. पास के लोगों को नुकसान

जब आप वैपिंग कर रहे हते हैं तो आसपास के लोगों तक भी इसका धुआं जाता है, ये खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए नुकसानदेह है

VIEW ALL

Read Next Story