बिना रिमूवर के ऐसे नैचुरली हटा सकती हैं नेल पेंट, बड़े काम का है ये तरीका

Zee News Desk
Sep 27, 2024

टूथपेस्ट

एक कॉटन बॉल पर टूथपेस्ट लगाएं. नाखूनों पर रगड़ें और हाथ धो लें. पेंट हट जाएगा!

Hand Sanitizer

गुनगुने पानी में अपनी उंगली भिगोएं, फिर, कॉटन बॉल से हैंड सैनेटाइजर लगाएं.

हैंड स्प्रे से सफाई

हाई अल्कोहल वाले हैंड स्प्रे का इस्तेमाल करें. सिर्फ स्प्रे करें और कॉटन बॉल से साफ करें.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी से पेस्ट बनाएं. इसे नाखूनों पर लगाएं, मसाज करें और धो लें.

डिओडोरेंट का इस्तेमाल

डिओडोरेंट को नाखूनों पर स्प्रे करें फिर कॉटन पैड से रगड़ें.

नई नेल पेंट

नई नेल पेंट लगाएं और तुरंत कॉटन पैड से साफ करें. पुरानी पेंट चली जाएगी!

नारियल का तेल

नारियल के तेल को नाखूनों पर लगाएं और हल्का सा मसाज करें. इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. ये नाखूनों को नरम बनाएगा और रंग को हटाने में मदद करेगा.

नींबू का रस

नींबू का रस लें और उसे कॉटन बॉल पर लगाएं. नाखूनों पर रगड़ें और कुछ समय बाद धो लें. इससे नाखूनों की सफाई होगी और चमक भी आएगी.

एल्कोहल

एल्कोहल वाली वाइप्स का उपयोग करें. नाखूनों पर वाइप्स से अच्छे से पोंछें. इससे नेल पेंट आसानी से हट जाएगी.

Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है. इसका उद्देश्य चिकित्सा, स्वास्थ्य या अन्य पेशेवर सलाह के रूप में नहीं है. किसी भी उपचार या उपाय को अपनाने से पहले, कृपया अपने डॉक्टर या योग्य पेशेवर से परामर्श करें. दी गई जानकारी की पुष्टि Zee News नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story