इस ट्रिक से जानें किचन के सिलेंडर में बची है कितनी गैस, खत्म होने से पहले लग जाएगा पता

Zee News Desk
Jan 09, 2025

अक्सर रसोई में अचानक से गैस खत्म हो जाती है और खाना पकाना बाकी ही रह जाता है.

ऐसे में इस ट्रिक से आप समय रहते पता लगा सकते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है, जिससे गैस खत्म होने से पहले आप दिक्कतों से बच सकें.

Trick no.1

सिलेंडर पर गीला कपड़ा लपेटकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होगा वहां का पानी जल्दी सूख जाएगा. वहीं, जहां गैस होगी वहां का पानी देर से सूखेगा.

Trick no.2

गैस जलाने पर अगर फ्लेम नीली और तेज है तो गैस पर्याप्त है. वहीं, अगर फ्लेम पीली या कमजोर है, तो गैस खत्म होने वाली है.

Trick no.3

सिलेंडर को हल्का-सा उठाकर वजन मापें. भारी होने पर गैस अभी भरी है, वहीं हल्की होने पर गैस कम होती है.

जब भी नया सिलेंडर लगाएं तो उसकी सील और रेगुलेटर को अच्छे से चेक करें. किसी भी गड़बड़ी या लीक की स्थिति में तुरंत गैस एजेंसी से संपर्क करें.

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story