पलक झपकते ही साफ हो जाएंगे नल पर लगे जिद्दी दाग, बस इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
Zee News Desk
Dec 10, 2024
घर पर मौजूद नलों में आपने पानी के जिद्दी दाग जरूर देखें होंगे. ऐसे में उनको साफ करना बड़ा मुश्किल होता है.
नल पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए इस आसान सी ट्रिक का जरूर इस्तेमाल करें. इससे आपके नल शीशे की तरह चमकने लगेंगे.
नींबू और बेकिंग सोडा
सबसे पहले नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को नलों पर दाग वाले हिस्से पर अच्छे से लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.
एक पुराने टूथब्रश या किसी अन्य ब्रश की मदद से उन दागों को हल्के हाथों से रगड़ें.
इसके बाद साफ पानी से नम को धो लें. इससे आपके नल शीशे जैसे चमक जाएंगे.
हालांकि, अगर नींबू या बेकिंग सोडा ना मौजूद हो, तो आप इसकी जगह सिरके या फिर चूने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन तरीकों से आप अपने नल पर लगे जिद्दी दागों को अच्छी तरह साफ कर सकते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.