दशहरे के त्यौहार पर सिर्फ पान और जलेबी नहीं, खाएं जाते हैं ये स्वादिष्ट व्यंजन

Zee News Desk
Oct 06, 2024

दशहरा

दशहरा के पर्व को बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में मनाया जाता है.

राम

इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके लंका पर विजय प्राप्त किया था.

पान

पान खाना शुभ माना जाता है, इसलिए लोग दशहरे पर पान खाते हैं.

जलेबी

जलेबी को दशहरा पर खाने की परंपरा सालों पुरानी है, लोग इसे खूब चाव से खाते हैं.

गुजिया

दशहरा पर लोग गुजिया को भी खूब चाव से खाते हैं.

शकरपारे

दशहरा के दिन लोग शकरपारे भी खाते हैं, जिसका स्वाद काफी अच्छा होता है.

काले चने

नवरात्रि के उपवास के बाद लोग दशहरे के दिन लोग काले चने को खाकर अपना व्रत खोलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story