बच्चे पढ़ाई में कर देंगे नाम रोशन! अपना लें ये फायदेमंद 10 लर्निंग टिप्स

दिलचस्पी कैसे जगाएं

आजकल अधिकतर मां-बाप इस परेशान हैं कि खूब कोशिश के बावजूद उनके बावजूद पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे.

फायदेमंद टिप्स

अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बेहद फायदेमंद 7 टिप्स बताने जा रहे हैं.

सीखने के अनुकूल माहौल

सबसे पहली बात कि घर में बच्चों को नई चीज सीखने के लायक माहौल बनाएं. उन्हें सही वातावरण दें.

सरल और स्पष्ट भाषा

बच्चों को सिखाने के लिए सरल और स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल करें. उन्हें आसान उदाहरणों से सिखाएं.

पढ़ाई को इंटरेक्टिव बनाएं

पढ़ाई को इंटरेक्टिव बनाएं. इसके लिए खेल, रचनात्मक गतिविधियों और प्रयोगों का सहारा लें.

बच्चों को जिज्ञासु बनाएं

बच्चों को जिज्ञासु बनाएं. उन्हें विभिन्न सवाल पूछने और नई चीज सीखने के लिए प्रोत्साहित करें.

धैर्यवान और सहयोगी बनें

कोई भी बच्चा एकदम से सारी बातें नहीं सीख सकता. इसलिए आप धैर्य के साथ उसके सहयोगी बनें.

विजुअल सामग्री का प्रयोग करें

बच्चों को जल्दी सिखाने के लिए आप विजुअल सामग्री का इस्तेमाल करें. आप चित्रों, ग्राफ का भी प्रयोग कर सकते हैं.

छोटे- छोटे उदाहरण दें

बच्चों की लर्निंग स्किल बढ़ाने के लिए वास्तविक जीवन से जुड़े उदाहरणों का इस्तेमाल करें. इससे वे जल्दी सीखते हैं.

सफलता का जश्न मनाएं

बच्चा जो भी नई सकारात्मक बात सीखे, उसका बच्चे के साथ जश्न मनाएं. इससे उसे आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है.

रोल मॉडल बनें

बच्चे पर सबसे ज्यादा असर उसके मां-बाप का पड़ता है. इसलिए आप अच्छे काम करके उसके रोल मॉडल बनें.

VIEW ALL

Read Next Story