तीन महीने तक डिनर न करें तो शरीर में होंगे ये बदलाव!
Zee News Desk
Jul 10, 2024
डिनर छोड़ना (Skipping Dinner)
डिनर हमारे डेली रूटीन का जरूरी हिस्सा है लेकिन अगर आप तीन महीने तक डिनर छोड़ दें तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ेगा?
ये हैं शरीर के वो बदलाव जो तीन महीने तक रात का खाना छोड़ने से हो सकते हैं
पोषक तत्वों की कमी (Nutrient Deficiency)
डिनर छोड़ने से आपके बॉडी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है.
भूख पर कंट्रोल (Control on Hunger)
रात का खाना छोड़ने से आपकी भूख पर कंट्रोल करने की क्षमता बढ़ सकती है. इससे आप अपनी भूख को और अच्छे तरीके से समझ सकते हैं.
नींद पर असर (Effects on Sleep Cycle)
डिनर न करने से आपकी नींद पर भी बुरा असर पड़ सकता है. कुछ लोग भूख के कारण सो नहीं पाते हैं, वहीं कुछ इसे बेहतर नींद का कारण मानते हैं.
वेट लॉस की स्थिति (Weight Loss)
रात को खाना छोड़ने से आपके रोजाना की कैलोरी काउंट में कमी आ सकती है, जिससे वेट लॉस के चांसेज बढ़ जाते हैं.
मेटाबोलिज्म पर असर (Effects on Metabolism)
लंबे समय तक रात का खाना छोड़ने से आपके मेटाबोलिज्म पर भी असर पड़ सकता है. आपके बॉडी को इसकी आदत डालने में समय लग सकता है.
मेंटल हेल्थ पर असर (Effects on Mental Health)
रात का खाना न खाने से कुछ लोग मेंटल हेल्थ पर पॉजिटीव असर जैसे कि ज्यादा फोकस करने की क्षमता महसूस कर सकते हैं. लेकिन, कुछ लोग इसे मानसिक तनाव का भी अनुभव कर सकते हैं.
मनोज बाजपेयी भी अपनाते हैं ये तरीका
एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि पिछले 14 साल से उन्होंने डिनर नहीं किया है और इससे उनके हेल्थ पर अच्छा असर हुआ है. इसके साथ उन्होंने डेली एक्सरसाइज के भी फायदे बताएं.
डिस्क्लेमर
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.