Espresso, Latte या Black Coffee? कॉफी की पसंद बताएगी आपकी पर्सनैलिटी
Zee News Desk
Oct 02, 2023
आपकी कॉफी आपकी पर्सनैलिटी, सेल्फ-एस्टीम बॉडी लैंग्वेज के बारे में काफी कुछ कहती है.
'द यू कोड' बुक में इसका जिक्र किया गया है. आप जिस तरह की कॉफी पीना पसंद करते हैं वह आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बताती है.
Espresso-
जेम्स और मूर एस्प्रेसो के लिए कहते हैं कि Espresso पीने वाले लोग बहुत मूडी होते हैं.
ये अच्छे लीडर्स भी साबित होते हैं और अपने लक्ष्य जल्दी हासिल कर लेते हैं. ये प्यार के मामले में तजुर्बा रखते हैं और भरोसे के लायक नहीं होते हैं.
Black Coffee -
इनकी लाइफ ज्यादा तड़क-भड़क वाली नहीं होती बल्की बहुत ही सादा जीवन जीने में विशवास रखते हैं.
ब्लैक कॉफी पसंद करने वाले शांत किस्म के होते हैं, ये थोड़े सख्त लेकिन बढ़िया दोस्त और पार्टनर बनते हैं.
Latte-
इन्हें अपनी तारीफ सुनने का कुछ ज्यादा ही शौक होता है. Latte डिंकर्स हॉट-शॉट बनने का दिखावा करते हैं , लेकिन असल में उनमें बचपना भरा हुआ होता है.
Cappuccino-
Cappuccino पीने वाले भी झाग और बबल जैसे ही होते हैं. इन्हें क्रिएटिव पार्टनर की जरुरत होती है, उसे कॉफी से ज्यादा कॉफी पीने के तजुर्बे हासिल करने में मजा आता है.