मानसून में ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी

Zee News Desk
Aug 07, 2024

अपनी स्किन को साफ करने के लिए sulfate-free cleanser का इस्तेमाल करें जिसमें salicylic acid हो, ये आपको acne से बचाएगा.

Exfoliation

हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी स्किन को exfoliate करें. ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स स्किन से हट जाती हैं.

इसके लिए आप exfoliator का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें AHA या BHA हो. इससे आपकी स्किन साफ भी हो जाएगी और किसी तरह की इरिटेशन नहीं होगी.

Toning

आप अपने स्किन के pH को बैलेंस कर सकते हैं. आप इसके लिए Alcohol-free toner का इस्तेमाल कर सकते हैं जो witch hazel, green tea से बना हो.

ये आपकी स्किन को soothe करेगा और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल भी हटाएगा.

Moisturizing

Oily skin वाले लोग अपनी स्किन को Moisturize करने से बचते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है. अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप Lightweight और water-based moisturizer का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी स्किन hydrate रहेगी.

Sun Protection

Sunscreen का इस्तेमाल केवल गर्मियों में ही नहीं करना चाहिए बल्कि पूरे साल इसे अपनी स्किन पर लगाएं.

Broad-spectrum, oil-free, matte-finish sunscreen लगाएं अपनी स्किन पर जिसमें SPF 30 हो.

Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story