आंखों से दिखने लगा है धुंधला तो पीना शुरू करें ये 5 जूस, जल्द दिखेगा फायदा!

Ritika
Jul 14, 2023

काला ही नजर आता है

आखें अपनी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा है बिना आखों के तो हमें सब काला ही नजर आता है.

आखें हमेशा ठीक

ऐसे में हमें अपनी आखों का खास देखता पड़ता है जिससे हमारी आखें हमेशा ठीक रहें.

आखों में चश्मा

आजकल के समय में युवा में कम समय में ही लोगों की आखों में चश्मा लगा हुआ है.

डाइट में शमिल

आप कुछ ऐसे जूस को पीने से आपकी आखों को साफ-साफ दिखने लगेगा वो भी बिना चश्में के आप भी डाइट में शमिल कर सकते हैं.

पालक का जूस

आखों की रौशनी को बढ़ाने के लिए विटामिन ए आपके लिए फायदेमंद होता है पालक का जूस आपके लिए काफी फायदेमंद होता है.

गाजर

गाजर भी आपकी आखों के लिए काफी फायदेमंद होता है आपको इसका जूस भी पीना चाहिए.

ब्रोकली का जूस

ब्रोकली का जूस भी आपके लिए काफी फायदेमंद होता है आपको इसका सेवन करना ही चाहिए.

टमाटर का जूस

टमाटर का जूस भी आप नियमित रुप से पी सकते हैं ये जूस की आखों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

शकरकंद

शकरकंद आपके शरीर और आपकी आखों को सेहतमंद रखने के लिए काफी फायदेमंद है.

VIEW ALL

Read Next Story