"हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी", पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ये बयान रहेंगे हमेशा याद

Zee News Desk
Dec 26, 2024

देश के महान अर्थशास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह तो नहीं रहें लेकिन उनके दिए गया स्टेटमेंट्स हमेशा लोगों को याद रहेंगे.

हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखी'.

पैसे पेड़ पर नहीं उगते.

मेरे दस साल का कार्यकाल इतिहासकारों के मूल्यांकन का विषय है.

हो सकता है कि हमने कुछ गलत किया हो... लेकिन हमने बहुत अच्छे काम भी किए हैं.

मैं एक खुली किताब हूं...

राजनीति में लंबे समय तक कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story