भारत के इन शहरों की फेमस है फल और मिठाई, देखिए पूरी लिस्ट

Ritika
Jun 12, 2023

बेसन के लड्डू

पंजाब अपने खाने-पीने के साथ-साथ अपनी मिठाईयों के लिए भी बेहद फेमस है यहां पर बेसन के लड्डू और पिन्नी बेहद फेमस है.

संतरे

नागपूर में संतरे बेहद फेमस है आप भी वहां पर कभी जाओ तो संतरे जरुर खाना.

चीकू

महाराष्ट्र में चीकू और आम बेहद फेमस है और यहां के हर किसी के बाग इन फलों से लदे रहते हैं.

सेब

हिमाचल प्रदेश में सेब काफी अधिक होता है आप यहां आकर सेब का मजा ले सकते हैं.

आलू-बुखारा

अमृतसर में आलू-बुखारा और जामुन काफी होता है जो काफी मीठी और पौष्टिक है.

लीची

सहारनपुर में लीची काफी फेमस है और यहां के लोग बेहद ही चाव से खाना पसंद करते हैं.

रसगुल्ला और चमचम

कोलकाता में रसगुल्ला और चमचम जैसी मिठाईयां काफी फेमस है.

रेवड़ी

लखनऊ रेवड़ी, शाही टुकड़ा जैसी चीजों के लिए काफी फेमस हैं आप भी जाकर ये चीजें भी खा सकते हैं.

बाल मिठाई

उत्तराखंड अपनी बाल मिठाई के लिए काफी फेमस है आप भी जाओ और वहां जाकर खाएं.

VIEW ALL

Read Next Story