टिंडे का नाम सुन होती है चिढ़! 5 फायदे जानकर रोज खाएंगे आप
Shwetank Ratnamber
Oct 01, 2023
छोटे दिखने वाले टिंडे से सेहत को कई बड़े फायदे मिल सकते हैं. इसमें कैलरी कम और पानी की काफी ज्यादा मात्रा होती है. इसे गर्मी में खाना फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे.
टिंडा पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. साथ ही इसके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.
टिंडा, एक ऐसी सब्जी है जिसका नाम सुनते हैं घरों में बच्चे मुंह बिगाड़ने लग जाते हैं. इसका स्वाद कुछ-कुछ लौकी जैसा होता है लेकिन सेहत के लिए टिंडे जैसी फायदेमंद सब्जी क्या ही कोई दूसरी होगी. टिंडा सुपर फूड की श्रेणी में आता है.
5 फायदे यहां से गिने- बीपी कंट्रोल रखे, इम्यूनिटी बढ़ाए
हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए टिंडे के जूस का सेवन फायदेमंद माना जाता है. इसमें ऐसे बहुत सारे तत्व मौजूद होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करते हैं जिससे ब्लड प्रेशर नॉर्मल रखने में मदद मिल सकती है. ये इम्यूनिटी यानी रोग- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. इसमें ग्लोबुलिन नामक प्रोटीन होता हैं जो बीमारियों से लड़ने में हमारी सहायता करते हैं
वेट लॉस में मददगार, मोटापा घटाने में कारगर
टिंडे की सब्जी का सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इससे मोटापा कम हो सकता है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप अपनी डाइट में टिंडा को शामिल कर सकते हैं. टिंडा में पाए जाने वाले गुण पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं.
सुगर कंट्रोल में आसानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके सेवन से सुगर कंट्रोल रहती है. वहीं दिल के मरीजों के लिए टिंडा काफी फायदेमंद माना जाता है. डिस्क्लेमर: ये स्टोरी पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. ऐसी कोई समस्या होने पर सबसे पहले अपनी बीमारी को लेकर किसी योग्य चिकित्सक से सलाह लें.