सर्दियों में भी टिफिन का खाना रहेगा एकदम गर्म, बस अपना लें ये तरीके

Zee News Desk
Nov 29, 2024

सर्दियां आते ही टिफिन में रखे ठंडे खाने से हम सबको बहुत चिढ़ होती है.

इन तरीकों से अगर आप खाना रखेंगे तो कड़ाके की ठंड में भी आपका खाना गर्म रहेगा.

थर्मल बैग

अखबार, प्लास्टिक, और कपड़े की कई परतों का इस्तेमाल करके एक इंसुलेटेड कैरियर बनाएं और बैग में रखें. जिससे आपका खाना गर्म रहेगा.

कांसा या पीतल के बर्तन

खाना गरम रखने के लिए कांसा या पीतल के बर्तन का इस्तेमाल करें. इससे खाना गर्म रहता है और क्वालिटी एनहांस होती है.

एल्युमिनियम फॉइल

रोटी, पराठे, और पूड़ियों को गर्म रखने के लिए इसे एल्युमिनियम फॉइल में लपेटकर रखें. इससे हवा अंदर नहीं जाएगी और खाना गर्म रहेगा.

इंसुलेटेड बर्तन

सर्दियों के मौसम में देर तर खाना गर्म रखने के लिए इंसुलेटेड बर्तनों का इस्तेमाल करें.

गर्म पानी की बोतल से भोजन गर्म रखें

अपने टिफिन के खाने को गर्म रखने के लिए गर्म पानी की बोतल को अपने टिफिन में शामिल करें. गर्म पानी के उपर खाने के बॉक्स को रखें, जिससे खाना गर्म रहेगा.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story