इन 5 आसान टिप्स से सिल्क साड़ी की चमक सालों-साल तक रहेगी बरकरार

Ritika
Nov 29, 2024

पार्टी हो या फिर फंक्शन सिल्क की साड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आती हैं.

सिल्क की साड़ियों की चमक धोते-धोते खराब सी हो जाती है, जिससे लोग परेशान भी हो जाते हैं.

आज आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिससे आप सिल्क की साड़ियों को सालों-साल तक रख सकते हैं.

सिल्क साड़ी को एक बार पहनने के बाद जरूर धोकर रस्सी पर डालने के बजाय एक मुलायम टावर पर डालें.

सिल्क साड़ी को घर पर ही धोकर इसको अच्छे से छाया में सुखा दें. धूप में सिल्क साड़ी को न डालें.

सिल्की साड़ी को रिंकल फ्री रखने के लिए साड़ी को हैंगर में टांग कर रखें. समय-समय पर उसके फोल्ड को भी बदलें.

सिल्की साड़ियों में कीड़ा लगने से बचाने के लिए नेप्थलीन बॉल्स को इस्तेमाल करें.

कॉटन कपड़े में साड़ी को आप अच्छे से कवर करके रख सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story