सूखने लगा है तुलसी का पौधा तो अपनाएं ये 5 टिप्स, 24 घंटे में हो जाएगा हरा भरा

Oct 31, 2023

Tulsi Gardening Tips

तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में काफी महत्व रखता है. लोग सुबह शाम तुलसी की पूजा करते हैं.

लगभर हर घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है और लोग काफी देखभाल कर इस पौधे को उगाते हैं.

गमला करें चेंज

देखभाल करने के बाद भी अक्सर तुलसी का पौधा सूख जाता है. ऐसे में आपको तुलसी के पौधे को दूसरे गमले में शिफ्ट कर देना चाहिए.

हरा हो जाएगा पेड़

तुलसी को दूसरे गमले में शिफ्ट करने से तुलसी का पेड़ वापस से हरा भरा हो जाएगा.

गमले में छेद

गमला बदलते वक्त ध्यान रखें कि गमले कहीं से टूटा न हो और गमले में छेद हो.

मिट्टी का गमला

तुलसी का पौधा हमेशा मिट्टी के गमले में लगाना चाहिए, प्लास्टिक के गमले में तुलसी का पौधा लगाने से बचना चाहिए.

मिट्टी में मिलावट

तुलसी का पौधा हमेशा ऐसी मिट्टी में लगाना चाहिए जिमसें कोई भी मिलावट न हो और बालू न हो.

तुलसी की जड़

तुलसी का गमला बदलते वक्त ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे की जड़ को जरा सा भी नुकसान न हो.

खाद्द

तुलसी के पौधे में पहले से ही खाद्द मिला लें और ध्यान रखें कि मिट्टी में गंदगी बिल्कुल न हो.

VIEW ALL

Read Next Story