गौर गोपाल दास से सीखें जीवन जीने के ये 5 नियम, बदल जाएगा दुनिया को देखने का नजरिया

Zee News Desk
Sep 19, 2024

जीवन

आज के समय में लोग अपने जीवन को सही से जीने का प्रयास करते हैं.

सुख

जीवन के जटिलताओं में फस कर वह वास्तवीक सुख को नही खोज पाते हैं.

गौर गोपाल दास

ऐसे में आज हम आपको गौर गोपाल दास के सुखी जीवन जीने के 5 नियमों के बारे में बताएंगे.

खुद को बदलें

गौर गोपाल दास जी कहते हैं कि दुसरों से बदलने से पहले खुद को बदलना ज्यादा महत्वपूर्ण.

खुश रहना

गौर गोपाल दास द्वारा दिए गए नियमों में एक नियम खुश रहना भी है. उनका मानना है कि खुश रहना एक विकल्प है और हम सबको इस विकल्प को चुनना चाहिए.

बदलना

गोपाल दास जी का कहना है कि कभी भी खुद को दुसरों के लिए नहीं बदलना चाहिए.

शांतिपूर्ण

माफ करना और माफी मागना दोनों शांतिपूर्ण जीवन जीने को लिए जरुरी स्तंभ है, ऐसे में जरुरत पड़ने पर माफी मांग लेनी चाहिए और माफ भी कर देना चाहिए.

मिश्रण

आप जिस माहौल में रहते हैं, उस महौल के बन जाते हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि आप अपने आस-पास के लोगों का मिश्रण हैं.

VIEW ALL

Read Next Story