बारिश में जूतों से नहीं आएगी बदबू, इन आसान टिप्स को करें फॉलो!

Zee News Desk
Jun 24, 2023

बारिश के मौसम में चारों तरफ नमी होने की वजह से किसी सी सामान को सूखने में काफी समय लगता है, जिससे इंफेक्शन और बैक्टीरिया भी बढ़ते हैं.

ऐसे में पैरों में होने वाले पसीना से जूतों में नमी आ जाती है या बारिश में भीग जाने की वजह से सही सूख नहीं पाते हैं, जिससे बदबू आने लगती है.

आज हम बात करने जा रहे हैं कि किन तरीकों से जूतों को इस बदबू से आप दूर कर सकते हैं.

नींबू के छिलके-

जूतों से बदबू दूर करने के लिए उसमें रात भर नींबू के छिलके रख दें, यह बदबू को दूर करने में मदद करेगा.

बेकिंग सोडा-

जूतों में नमी हो रही है या बदबू आ रही है तो उसमें बेकिंग सोडा छिड़क कर रख दें. इससे सारी बदबू और नमी खत्म हो जाएगी.

टी-बैग-

इस्तेमाल किए गए टी बैग्स को जूतों के अंदर कुछ देर के लिए रख दें. इससे जूतों की बदबू दूर हो जाएगी.

अखबार-

अगर आपके जूते बारिश में भीग गए है तो उसकी नमी दूर करने के लिए अखबार भर दीजिए और किसी हवा वाली जगह पर रख दें.

टैल्कम पाउडर-

अगर जूतों से बदबू आ रही है तो उसमें टैल्कम पाउडर छिड़क दें, इससे शूज की बदबू के साथ-साथ पैर भी बदबू नहीं करेंगे.

धूप में रखें-

जूतों की बदबू को दूर करने के लिए उन्हें आप धो सकते हैं, फिर उन्हें आप धूप में सूखा लें.

VIEW ALL

Read Next Story