भारत के ये फेमस फूड्स विदेशों में हैं बैन, जानिए क्या है वजह
Zee News Desk
Jul 19, 2024
भारतीय फूड
भारत के फूड्स की चर्चा विदेशों में खूब होती है लेकिन ऐसे भी कुछ भारतीय फूड हैं जो विदेशों में बैन हैं.
च्यवनप्राश
भारत में खूब खाया जाने वाला आयुर्वेदिक पूरक च्यवनप्राश कनाडा में बैन है. दरअसल, च्यवनप्राश में अधिक मात्रा में सीसा और पारा पाया जाता है. इस वजह से कनाडा में यह बैन है.
कबाब
भारत में चाव से खाया जाने वाला कबाब इटली के वेनिस में बैन है.
समोसे
गर्म समोसे और चाय भारतीयों का फेवरेट नाश्ता है. भारतीय संस्कृति से जुड़े होने के कारण यह सोनालिया में बैन है.
केचप
टमाटर सॉस तो अब सभी जगह उपयोग में लाया जाता है लेकिन यह फ्रांस के फ्रेंच में बैन है.
घी
भारत के सभी घरों में उपयोग में लाया जाने वाला घी अमेरिका में बैन है. दरअसल, वहां घी को हार्ट अटैक और मोटापा का कारण माना जाता है.
अफीम के बीज
अफीम के बीज सिंगापूर और ताइवान जैसे देशों में प्रतिबंधित है.
जेली कप
बचपन के जुड़ी यादों में से एक जेली कप ऑस्ट्रेलिया में बैन है.