काजू के मोदक से लगाएं बप्पा को भोग, सेहत और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानें बनाने की विधि

Zee News Desk
Sep 02, 2024

गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी का त्योहार मुंबई समेत पूरे भारत में खूब धूमधाम से मनाया जाता है।

बप्पा

इस शुभ अवसर में बप्पा के भक्त उनके लिए हर दिन नए भोग बनाते हैं।

मोदक

बता दें कि भगवान को मोदक सबसे प्रिय है। ऐसे में आज हम आपको बप्पा के भोग के लिए मोदक बनाने के बारे में बताएंगे।

सामग्री

मोदक बनाने के लिए आपके सबसे पहले काजू, दूध, शक्कर, पिस्ता, केसर और सॉंचा की जरूरत पड़ेगी।

बारीक

सबसे पहले आप काजू को अच्छे से भून लें, फिर बारीक मिक्सर में पीस लें।

लोई

अब पीसे हुए का काजू में शक्कर और दूध मिलाकर अच्छे से गूंथ लें। अब लोई बनाकर उसे साँचे में डालें और उसके बीच में पिस्ता डालकर दबा दें।

काजू के मोदक

बप्पा के लिए काजू के मोदक तैयार हो गए हैं। अब भोग लगाते समय दूध में डूबा हुआ केसर मोदक के ऊपर रखें और भगवान की पूजा करें।

VIEW ALL

Read Next Story