ये हैं पंजाबियों के फेवरेट डिश, नाम सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी

सरसों का साग और मक्का की रोटी

यह बहुत ही फेमस पंजाबी डिश है, जिसे सरसों के साग और मक्का की रोटी के साथ परोसा जाता है.

बटर चिकन

नॉनवेज खाने वालों के लिए यह एक बेहतरीन डिश है. जो पुरे देश भर में फेमस है.

छोले भटूरे

नाश्ते के रूप में खाया जाने वाला भारतीयों का सबसे फेवरेट डिश है.

राजमा चावल

राजमा (किडनी बीन्स) को मसालों के साथ पकाया जाता है और इसे चावल के साथ परोसा जाता है.

पनीर टिक्का

यह एक लोकप्रिय स्टार्टर है, जिसे मसालेदार पनीर क्यूब्स को तंदूर में भून कर परोसा जाता है.

लस्सी

यह पंजाबी मेन्यू का फेवरेट डिश है, यह ज्यादातर गर्मियों में मीठी और नमकीन दोनों वेरिएंट में मिलते हैं.

अमृतसरी कुल्चे

अमृतसर का मशहूर नान ब्रेड, जिसे चने के साथ परोसा जाता है.

मक्खन वाली दाल

काले उड़द की दाल को धीमी आंच पर पकाया जाता है और उसमे मक्खन और क्रीम मिलाकर परोसा जाता है.

पिंडी छोले

स्पेशल मसालों के साथ बनाए गए छोले, जो खाने में बेहद लजीज लगते हैं.

परांठे

पंजाब के विभिन्न तरह के परांठे जैसे आलू परांठा, गोभी परांठा, पनीर परांठा आदि, जो दही या अचार के साथ परोसे जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story