बारिश के मौसम में चाय के साथ ट्राई करे ये 5 टेस्टी स्नैक्स

Zee News Desk
Jul 10, 2024

बारिश के मौसम में चाय

बारिश के मौसम में चाय पीने का एक अलग ही मजा रहता है और उसके साथ अगर कुछ टेस्टी स्नैक्स मिल जाएं तब तो पूछिए मत.

यदि आप भी चाय लवर हैं और चाय के साथ स्नैक्स भी खाना पसंद करते है तो ये स्टोरी आप के लिए है.

पकौड़े

बारिश के मौसम में चाय के साथ पकौड़े स्नैक्स के रूप में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते है. आप बेसन और आलू, प्याज़ या पालक जैसे कई पकौड़ो को चाय के साथ ट्राई कर सकते है.

समोसा

आप बारिश के मौसम में चाय के साथ समोसा को भी खा सकते है. समोसे को आलू, मटर, मैदा और मसालों की मदद से बनाया जाता है.

साबुदाना वड़ा

साबूदाना वड़ा को साबूदाना, आलू और मसालों से बनाया जाता है.इसे भी आप बारिश के मौसम में स्नैक्स के रूप में खा सकते है.

ढोकला

ढोकला गुजरात का एक फेमस फूड है. जिसे चावल औऱ चने के आटे के घोल से बनाया जाता है. इसे भी आप स्नैक्स के रूप में ट्राई कर सकते है.

कचौरी

कचौरी भी चाय के साथ खाया जाने वाला एक फेमस स्नैक है.

VIEW ALL

Read Next Story