Trending Quiz: हवाई जहाज में कौन-से फल नहीं ले जा सकते हैं?

Sharda singh
Mar 19, 2024

प्लेन में सफर करना सबके लिए सुविधाजनक हो इसके लिए एयरलाइंस ऐसी चीजों पर बैन लगाती है, जो किसी प्लेन में दुर्घटना या एक्सीडेंट और पैसेंजर के लिए अनकंफर्ट का कारण बनें. ऐसे में कुछ फ्रूट्स को भी इसे कैटेगरी में शामिल किया गया है.

नारियल

एयर प्लेन में नारियल ले जाने पर बैन है. खासतौर पर सूखा नारियल जिसे खोपरा भी कहा जाता है. IATA ने नारियल को क्लास 4 डेंजरस गुड की कैटेगरी में रखा है.

क्यों है नारियल बैन

सुखे नारियल में ऑयल सब्सटेंस होता है, जिससे यह फ्लेमेबल यानी जल्दी आग पकड़ने वाले आइटम्स की कैटेगरी में शामिल होता है.

कटहल

इसका इस्तेमाल सब्जी और फल दोनों के रूप में किया जा है. प्लेन में इसे लेकर भी ट्रेवल करने में पाबंदी है. ऐसा इससे आने वाली तेज गंध के कारण किया गया है.

फ्रेश फ्रूट्स

ऐसा कोई भी फल जिसे छिलना और काटना पड़ता है उसे आप प्लेन में साथ लेकर ट्रेवल नहीं कर सकते हैं. इसमें सेब, नाशपाती, संतरे और केले जैसे फल शामिल हैं.

ऐसे लेकर जाना होगा फ्रूट्स

यदि आप अपने साथ फ्रेश फ्रूट्स लेकर हवाई जहाज में यात्रा करना चाहते हैं तो इसे अच्छी तरह से स्लाइस करके रेपर में सील करके कंटेनर में ले जा सकते हैं.

ये फूड्स भी हैं बैन

प्लेन में आप जैम, शहद, अचार, सूप, खुले मसाले, 10 एमएल से ज्यादा लिक्विड वाले कैन फूड्स नहीं ले जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story