माचिस हो गई है गीली, तो इसे सुखाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Shariqul Hoda
Oct 18, 2024

माचिस हमारे किचन का एक बेहद अहम हिस्सा, जब लाइटर खराब होता है तब ये चीज हमारे काफी काम आती है

नहीं लगती आग

इसके कारण माचिस से आग पैदा करना मुश्किल हो जाता है

माचिस सुखाने के जुगाड़

आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप गीले माचिस को आसानी से सुखा सकते हैं.

1. तवे की मदद लें

सबसे पहले आप तवे को गैस पर गर्म कर लें. इसके बाद माचिस की तीलियां और इसके डब्बे को आसानी से सुखा लें

2. अवन में सुखाएं

अवन की मदद से आप माचिस को सुखाएं लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि इसमें ज्यादा वक्त न लगाएं, क्योंकि फिर आग लगने का खतरा पैदा हो जाएगा

3. हेयर ड्रायर यूज करें

हेयर ड्रायर की मदद से आपने अपनी बालों को कई बार सुखाया होगा, लेकिन अब माचिस को 1 से 2 मिनट में ड्राई कर सकते हैं

4. टिश्यू पेपर से खुशाएं

टिश्यू पेपर काफी आसानी से सारी नमी सोख लेता है, इसलिए ये माचिस को सुखाने का अच्छा जुगाड़ है

5. धूप में सुखाएं

आप माचिस को धूप में सुखा सकते हैं, ये सबसे आसान और कारगर तरीका है.

VIEW ALL

Read Next Story