एक बार बनवा लें इन 6 डिजाइन के ब्लाउज, कड़कती ठंड में भी लगेंगी बला की खूबसूरत
Zee News Desk
Dec 10, 2024
ठंड में ये स्टाइलिश और कम्फर्ट ब्लाउज डिजाइन अपनी साड़ी या फिर लहंगे के साथ बनवाकर पहनें. ये ब्लाउज डिजाइन आपको एक परफेक्ट लुक देंगे और ठंड से भी बचाएंगे.
शादी हो या कोई पार्टी ये ब्लाउज लुक आपके ऊपर बहुत ही अच्छा लगेगा.
फुल स्लीव ब्लाउज
सर्दी के दिनों अपनी साड़ियों के साथ फुल स्लीव ब्लाउज को पहनें. ब्लाउज ऐसा रखें जिसकी राउंड नेक हो और साथ में हैवी नेकपीस, ये आपको बहुत ही शानदार लुक देता है.
नेक पर वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज
नेक पर वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज को लहंगे के साथ पहनकर तैयार हो जाएं. यह ब्लाउज स्टाइलिश और वार्म रखने में मदद करेगा.
कंट्रास्ट कलर कॉलर ब्लाउज
कंट्रास्ट कलर कॉलर ब्लाउज बनवाएं. ये आपके ऊपर स्टाइलिश भी दिखेगा.
हाई नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन
हाई नेक चाइनीज कॉलर को ब्लाउज में बनवाएं. इसमें आप बटन भी लगवा सकती हैं.
ब्लेजर ब्लाउज डिजाइन
ठंड के दिनों ब्लेजर ब्लाउज डिजाइन आपके ऊपर बढ़िया लगेगा और ये आपको गर्म भी रखता है.
केप वाले ब्लाउज
आजकल केप डिजाइन वाले ब्लाउज बहुत ट्रेंड में हैं. ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइलिश दिखेगा और आपको ठंड से भी राहत देगा.