बरसात में कीड़ों से पाएं छुट्टी, बस करीए ये काम बदबू भी हो जाएगी दूर

Zee News Desk
Jun 28, 2024

सफाई बनाए रखें

फर्श, कोनों और किचन की रोज सफाई करें. गंदगी और नमी की वजह से कीड़े मकौड़े ज्यादा आतें हैं.

नमी कंट्रोल करें

घर के अंदर नमी को कंट्रोल करें. पंखे का प्रयोग करें और बाथरूम, किचन पर नमी वाले हिस्सों को सुखा कर रखें.

जालीदार खिड़कियां और दरवाजे

खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं ताकि कीड़े अंदर न आ सकें.

कचरा

कचरे को रोज साफ करें. घर के अंदर कचरा इकट्ठा न होने दें और डस्टबिन को ढक कर रखें.

पानी जमा न हो

मानसून में पानी जमा न होने दें. गार्डेन, गमले और छत पर पानी न जमा होने दें, क्योंकि यहां मच्छर ज्यादा इकट्ठा होते हैं.

प्राकृतिक उपाय

नीम के पत्ते, तुलसी, और कपूर का प्रयोग करें. ये कीड़ों को दूर रखते हैं. नीम का तेल या स्प्रे का भी यूज कर सकते हैं.

फ्रेशनर और वेंटिलेशन

घर को फ्रेश बनाए रखने के लिए नेचुरल फ्रेशनर का प्रयोग करें. अच्छे वेंटिलेशन से बदबू कम होती है.

दवाई का छिड़काव

दरवाजों, खिड़कियों, और उन जगहों पर दवाई का छिड़काव लगभग रोज करें जहां किड़े ज्यादा इकट्ठा होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story