किचन में पड़ी इन चीजों से डार्क लिप्स को कहें बाय-बाय, गुलाब की पंखुड़ी जैसा हो जाएगा कलर

Zee News Desk
Aug 16, 2024

होठों का कालापन

कई लोग होठों के कालेपन से परेशान रकते हैं. होठों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

कारण

होठों का कालापन अक्सर खराब लाइफस्टाइल, स्मोकिंग और खराब मेकअप की वजह से होता है. ऐसा शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी होता है.

बेसन करेगा काम

बेसन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसकी मदद से स्क्रब के आप होठों के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं.

बेसन और खीरा

होठों के कालेपन दूर करने के लिए आप बेसन में खीरे का रस और शहद मिला लें. फिर इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और हलके हाथ से मसाज करके साफ करें. इससे आपको निखार मिलेगा.

बेसन और दही

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए ये भी एक अच्छा उपाय है. बेसन और दही के पेस्ट को होठों पर लगाएं और करीब 10 मिनट के बाद हलके से रब करते हुए पानी से धुलें. इससे चेहरे पर निखार आने में मदद मिलती है.

बेसन और शहद

स्किन के लिए बेसन और शहद का लेप बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसका उपयोग आप अपने चेहरे और होठों पर कर सकते हैं. इससे स्किन के डेड सेल्स को निकलने में मदद मिलती है.

बेसन और नारियल का तेल

बेसन में नारियल का तेल मिलकर लगाने से होठों को नमी मिलती है. इससे डेड सेल्स निकल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story