ऑयली स्किन कर रहें परेशान तो ये तरीके आपको नहीं होने देंगे निराश

Zee News Desk
Aug 01, 2024

ऑयली स्किन

बारिश के मौसम में उमस और नमीं बढ़ जाती है जिससे ऑयली स्किन वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

इसीलिए जैसे जैस मौसम बदलता है उसी हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स पड़ते है

मुंहासे और ब्लैकहेड्स

मौसम में नमीं के कारन पोर्स बढ़ जाते हैं जिससे कील मुंहासे और ब्लैकहेड्स स्किन पर जमने लगते हैं.

ऑयल फ्री क्लींजर

स्किन पर चिपचिपाहट और ब्रेकआउट को रोकने के लिए सुबह और शाम में एक बार ऑयल फ्री क्लीज़र का इस्तमाल करना चाहिए

चेहरे को करें स्क्रब

डेड स्किन आपके चेहरे के पोर्स को बंद कर देती है अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हफ्ते में 2 से 3 बार फेस स्क्रब जरूर इस्तमाल करें

चेहरे पर बेसन या मुल्तानी मिटटी का प्रयोग

मुल्तानी मिटटी या बेसन चेहरे से तेल ज्यादा सोखते है और ये त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है.

ज्यादा पानी पिएं

ढेर सारा पानी पीना आपके चेहरे को हाइड्रेट रखेगी इससे आपके चेहरे पर नमीं आएगी और पसीना निकलेगा, आपकी स्किन हाइड्रेटेड देखगी

VIEW ALL

Read Next Story