मसूड़ों में हो गई है सड़न और आ रहा है खून, तो तुरंत अजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
Saumya Tripathi
Jan 05, 2025
अगर ओरल हेल्थ सही से ध्यान न रखा जाए तो दांतों में पीलापन और मसूड़ों में सड़न बढ़ने लगती हैं.
ऐसे में दांतों में दर्द (Toothache) और मसूड़ों में सूजन और खून आने की समस्या होना आम बात हो जाती है.
अगर आप भी मसूड़ों में सूजन और खून समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.
नमक के पानी से कुल्ला करने पर दांतों से जुड़ी दिक्कतें कम होती हैं.
नमक के पानी से दांतों और मसूड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया नष्ट होते हैं.
लहसुन एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि दांत दर्द और मसूड़ों की सूजन को दूर करने में असरदार होता है.
मसूड़ों की सूजन को कम करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी को पानी में डालकर इसे आप माउथवॉश की तरह कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा मे मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी मसूड़ों के दर्द में लाभकारी साबित हो सकता है. इसे गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करें.
नारियल के तेल से मसूड़ों की सड़न ठीक करने में असर होता है साथ ही दांत के दर्द से भी छुटकारा मिल सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.