बारिश के मौसम में कैसे रोकें सिर के झड़ते बाल? आज ही से करें ये कारगर उपाय

Ritika
Jul 06, 2023

खराब होना भी शुरु

बारिश के मौसम में हमारे बाल काफी चिपचिपे हो जाते हैं और फिर खराब होना भी शुरु हो जाते हैं

बाल हर मौसम में चमकदार

इस मौसम में हमें अपने बालों का खास ध्यान रखना होता है जिससे आपके बाल हर मौसम में चमकदार बने रहें.

तुरंत धोकर सुखा लें

बरसात में अगर आपके बाल गीले हो जाते हैं तो आप उनको तुरंत धोकर सुखा लें.

कंघी नहीं मारना चाहिए

गीले बालों में भूलकर भी आपको कंघी नहीं मारना चाहिए इससे आपके बाल कमजोर हो जाते हैं.

सूती कपड़े का उपयोग

गीले बालों को कभी भी आपको तेजी से नहीं रगड़ना चाहिए हमेशा सूती कपड़े का उपयोग करना चाहिए.

हफ्ते में दो बार बालों में तेल

बरसात के मौसम में आपको बालों में कम से कम हफ्ते में दो बार बालों में तेल लगाना चाहिए.

स्कैल्प को पोषण

बालों में तेल लगाने से बालों की स्कैल्प को पोषण मिलेगा.

बालों को सुखने के बाद

हमेशा बालों में आपको बालों को सुखने के बाद ही कंघी करनी चाहिए.

चौड़े दांतों वाली कंघी

कंघी करते समय आपको हमेशा चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल ही करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story