हरतालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये गलतियां,  जानें व्रत का सही नियम

Zee News Desk
Sep 04, 2024

हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं रखती है, ये व्रत निर्जला होता है,जाने इसमें क्या करना चाहिए और क्या नही 

काले कपड़े

व्रत के दिन काले कपड़े न पहनें, काला रंग अशुभ माना जाता है, और मैरिड औरतों को नहीं पहनना चाहिए.

सिंदूर

अगर आप शादी शुदा है तो, आपको सिंदूर जरूर लगाना चाहिए, ये आपके सुहाग का प्रतीक माना जाता है.

काली ज्वेलरी

व्रत के दिन काले कपड़े तो ना ही पहने साथ ही काले गहने भी ना पहने, इन्हे अशुभ माना जाता है.

सोलह श्रृंगार

व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद अच्छे से तैयार हो जाएं और दिन भर सझ-धज के रहे

भगवान शिव की पूजा

शादी शुदा औरतों को इस दिन भगवान शिव, मां पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए, अगर आप इनमे से एक की भी पूजा नहीं करते तो आपका व्रत मान्य नहीं होगा.

VIEW ALL

Read Next Story