हिमाचल के इन 9 छोटे गांव में जाकर आ जाएगा मजा, भूल जाएंगे दुनियादारी

Shipra Saxena
Jun 07, 2024

ये छोटे गांव

चिलचिलाती गर्मी में शिमला-मनाली छोड़िए हिमाचल के एक बार ये छोटे गांव जाइए. वापस आने का मन नहीं करेगा.

चिटकुल

हिमाचल के किन्नौर डिस्ट्रिक्ट में मौजूद चिटकुल गांव बहुत सुंदर है.

लांगजा

लांगजा गांव भी एक बार जरूर विजिट करिए. ये स्पीति वैली का एक छोटा सा गांव है. इस छोटे से गांव में आपको घूमने के लिए बहुत कुछ मिलेगा.

कोमिक

कोमिक दुनिया का सबसे ऊंचा गांव है. अगर आप प्रकृति के ब्यूटीफुल नजारे के साथ ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए परफेक्ट है.

काजा

स्पीति वैले के पास एक छोटा सा गांव काजा है. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर खुद की खोज करने के निकले हैं तो इस जगह में बहुत सुकून मिलेगा.

मलाना

मलाना गांव भी घूमने के लिए परफेक्ट है.

कल्पा

किन्नौर जिले के सबसे बड़े गांव कल्पा एक बार जाकर देखिए. यहां जंगल के पीछे कैलाश की बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां, आपके इस ट्रिप को यादगार बना देगी.

बड़ोग

सोलन जिले के कालका-शिमला राजमार्ग पर बड़ोग पड़ता है. ये चीड़ के जगलों के घिरी खूबसूरत लोकेशन है.

बरोत

मंडी जिले में आता बरोत एक खूबसूरत लोकेशन है. जहां पर आप इस समर चिल कर सकते हैं.

खूबसूरत जगहें

ये सभी खूबसूरत जगहें हिमाचल में स्थित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story